आशीष
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 26, मई,रेत उत्खनन के नाम पर नदियों को माफिया और खनन कंपनियों के सुपुर्द कर दिया गया है। मोटी रकम देकर रेत खदानों का ठेका लेने वाली कंपनी मोटी कमाई के फेर में नदियों का इस कदर दोहन कर रहे हैं कि इनका अस्तित्व ही संकट में आ गया है। जिसे लेकर खनिज व राजस्व अमला मूक दर्शक बनकर रह गया है। नदियों के सीने को मशीनों के पंजों से खरोंचा जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिवासी बहुल जिला डिंडोरी की रेत खदान दिवारी 1 एवं दिवारी 2 में रेत ठेकेदार के द्वारा मनमानी रॉयल्टी काटी जा रही है, डिंडोरी जिले से 400 से 500 किलोमीटर दूर पड़ने वाले जिलों के नाम से रॉयल्टी काटी जा रही है, और उस काटी गई रॉयल्टी की रेत को लोकल ग्रामीण क्षेत्र समनापुर एवं अमरपुर में डंप किया जा रहा है, जिससे शासन प्रशासन को लाखों रुपए का चूना बैठे बिठाये लग रहा है।
जिले में वैसे भी रेत के दाम आसमान को छू रहे है,सूत्र बताते है कि नये ठेकेदार ने आते ही रेत की रायल्टी में 2000 से अधिक की बढ़ोतरी कर दी है साथ ही नये नये पैंतरों से रेत की कालाबाजारी कर शासन को चुना लगा रहा है।

