आज दिनांक 22/09/2024 को उत्कृष्ट विद्यालय बजाग में BSW, MSW की कक्षाओं का संचालन किया गया कक्षाओं के
समापन में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं, मेंटर्स, नवांकुर संस्थाओं द्वारा स्वच्छता कार्य किया गया एवं
स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता शपथ दिलाई गई
इस दौरान विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती अंजू दुबे, मेंटर्स सुरेन्द्र धर बडगैंया, खिलावन सिंह गौतम, शिवकुमार धुर्वे, श्रीमती पूजा
तिवारी, सूरज लाल नंदा एवं
नवांकुर संस्था से दिगंबर पाठक, गुरुदास कुलदीप,
अशोक मरावी एवं त्रिलोकी नाथ वनवासी ने अपनी
उपस्थिति दी।

