सप्तमी, अष्टमी और महानवमीं को हर वर्ष होती है महाआरती
माता की भक्ति में लीन भक्तों ने जमकर खेल भाव
आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 9 अक्टूबर, नवरात्रि के पावन अवसर पर मां आदिशक्ति जगदंबा की आराधना करने भक्त विधि-विधान से उनका पूजन-अर्चन करने में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में डिण्डौरी जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम करौंदी के शिवशक्ति चौक की देवी मढ़िया में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में युवाओं के द्वारा आज सप्तमी के दिन बुधवार की शाम भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं के द्वारा मां भगवती की भव्य महाआरती की गई। आपको बता दें कि यहां कई वर्षों से आश्विन मास की नवरात्र के सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि को भव्य महाआरती की जाती है। इसी सिलसिले में आज बुधवार से यहां लगातार युवाओं के द्वारा सायं कालीन भव्य महाआरती शुरू की जा रही है। महाआरती के दौरान माता की भक्ति में लीन भक्तों ने जमकर भाव भी खेला।


