मोटर मालिकों की मनमानी से जान जोखिम में, यातायात विभाग बना मूकदर्शक! - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मोटर मालिकों की मनमानी से जान जोखिम में, यातायात विभाग बना मूकदर्शक!


आई विटनेस न्यूज 24
,
सोमवार 28 अप्रैल,आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में यातायात विभाग की निष्क्रियता अब लोगों की जान पर बन आई है। शाहपुर-किसलपुरी मार्ग समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में यात्री वाहन चालक नियमों को ताक पर रखकर ओवरलोडिंग कर रहे हैं, और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार शाहपुर, धमनगांव, पलकी, चूड़ियां, नए गांव, खुर्द मुडिया और मुड़िया कला जैसे क्षेत्रों में 12 सीटर वाहनों में 25 से 30 यात्रियों को भूसे की तरह ठूंस-ठूंस कर भरा जा रहा है। इन वाहनों के मालिक मोटी कमाई कर रहे हैं, वहीं यात्रियों की जान से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन ओवरलोड वाहनों ने पूर्व में कई बार बड़े हादसों को जन्म दिया है, बावजूद इसके जिला यातायात विभाग ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मुड़िया खुर्द के कुछ जागरूक ग्रामीणों ने इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई थी, फिर भी हालात जस के तस बने हुए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों और मोटर मालिकों की मिलीभगत के कारण ऐसी लापरवाही लगातार बढ़ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारी जागते हैं या फिर किसी और बड़े हादसे का इंतजार करते रहेंगे!

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।