डिंडोरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिंडोरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 28 अप्रैल,जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी द्वारा सोमवार शाम कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।

कैंडल मार्च डिंडोरी बस स्टैंड से प्रारंभ होकर रानी अवंतीबाई चौक पर समाप्त हुआ। वहां उपस्थित कांग्रेसजनों ने आतंकी हमले में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे सख्ती से निपटना आवश्यक है। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।




 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।