ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 28 अप्रैल,जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी द्वारा सोमवार शाम कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।
कैंडल मार्च डिंडोरी बस स्टैंड से प्रारंभ होकर रानी अवंतीबाई चौक पर समाप्त हुआ। वहां उपस्थित कांग्रेसजनों ने आतंकी हमले में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे सख्ती से निपटना आवश्यक है। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।