ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 27 अप्रैल,सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लुकामपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां भवानी स्टोन क्रेशर में काम कर रहे 15 साल 9 महीने के नाबालिग बालक की मजदूरी के दौरान मौत हो गई। मृतक लकी स्टोन क्रेशर मशीन में पत्थर भरने का कार्य कर रहा था, इसी दौरान वह असावधानीवश मशीन की चपेट में आ गया। क्रेशर मशीन के पट्टे में फंसने के कारण लकी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डिंडोरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि नाबालिगों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर इतनी कम उम्र के बालक से खतरनाक कार्य कैसे कराया जा रहा था। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है।