आई विटनेस न्यूज 24,शुक्रवार 2 मई,शासन के निर्देशानुसार खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में अरहर का उपार्जन ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए किसानों को 15 मई 2025 तक अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। अरहर का उपार्जन प्राइस सपोर्ट स्कीम (Price Support Scheme) के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर किया जाएगा, जो कि रु. 7550 प्रति क्विंटल निर्धारित है।
जिले में अरहर के पंजीयन व उपार्जन के लिए तीन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं:
1. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, डिंडौरी
2. आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, शहपुरा
3. विपणन सहकारी समिति, गोरखपुर
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
बी-1, खसरा या भू-अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति
आधार कार्ड की छायाप्रति
समग्र आईडी की छायाप्रति
बैंक पासबुक की छायाप्रति
पासपोर्ट साइज फोटो
कृषक एमपी ऑनलाइन सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे अथवा एमपी किसान एप के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते हैं। कृषकों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि से पूर्व पंजीयन अवश्य कराएं ताकि उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो सके और उनकी उपज का समुचित मूल्य सुनिश्चित किया जा सके।