डिण्‍डौरी साकेतनगर में 17 लाख की बड़ी चोरी का खुलासा, घर की बहू और साथी गिरफ्तार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिण्‍डौरी साकेतनगर में 17 लाख की बड़ी चोरी का खुलासा, घर की बहू और साथी गिरफ्तार

आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 3 मई, कोतवाली पुलिस ने साकेतनगर डिण्‍डौरी में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 17 लाख 26 हजार 240 रुपये का मशरूका बरामद किया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और 1 लाख रुपये नकद शामिल हैं।
14 अप्रैल 2025 को फरियादी रामगोपाल तिवारी (70 वर्ष), निवासी साकेतनगर डिण्‍डौरी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 5-6 अप्रैल की रात उनके सूने मकान से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और 1 लाख रुपये नगद चुरा लिए हैं। पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 229/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर यह सामने आया कि चोरी में घर की बड़ी बहू प्रिया तिवारी और उसके साथी आसिफ खान (निवासी विक्रमपुर) शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि चोरी किए गए जेवरात को बेचने की नीयत से जबलपुर और विक्रमपुर में छुपाया गया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 130.9 ग्राम सोने के जेवर, 3.682 किग्रा चांदी के जेवर और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

सफल कार्रवाई में विशेष योगदान देने वाले अधिकारी:
निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उनि संजय धुर्वे, सउनि प्रवीण खम्‍परिया, सउनि विपिन जोशी, सउनि मुकेश बैरागी, प्रआर. मुकेश प्रधान (सायबर सेल), प्रआर. देवेन्‍द्र पटले, म.प्रआर. बबीता तेकाम, आर. सत्‍येन्‍द्र डेहरिया, आर. विशाल पटेल, आर. श्‍याम तिवारी, आर. नीलेश साहू, म.आर. भगवती रावत, आर. जगदीश प्रसाद (सायबर सेल), एवं चालक मनोज कुंजाम का सराहनीय योगदान रहा।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।