ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 3 मई,जिला मुख्यालय सहित शाहपुर ग्राम अझवार और दुहनिया सहित आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर करीब 1 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। तेज गरज-चमक, झोंकेदार हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हुई, जो शाहपुर ग्राम अझवार और दुहनिया सहित आसपास के क्षेत्रों में जल्द ही ओलावृष्टि में बदल गई। इस दौरान बेर के आकार के ओले गिरे, जिससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला लगभग 15 से 20 मिनट तक जारी रहा। फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल या अन्य नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो-तीन दिनों से जिले में दोपहर के समय हल्की बारिश देखने को मिल रही थी, लेकिन आज ओलावृष्टि ने लोगों को चौंका दिया। इससे पहले करंजिया और गाड़ासरई क्षेत्रों में भी ओले गिरने की जानकारी प्राप्त हुई थी।
मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह अस्थिर बना रह सकता है।