आई विटनेस न्यूज 24,मंगलवार 6 मई
,जिले में बदले मौसम ने जनजीवन को पूरी तरह अस्तव्यस्त कर दिया है। बीते कुछ दिनों से जारी तेज हवाओं और आंधी-तूफान के चलते जगह-जगह बिजली के तार टूटकर गिरने लगे हैं, जिससे हादसों की आशंका लगातार बनी हुई है। हालात यह हैं कि सूचना मिलने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समय पर मौके पर नहीं पहुंच पा रहे, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है।
बीते 24 घंटों में जिले से दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं।
पहली घटना समनापुर थाना क्षेत्र के बरसिंघा गांव की है, जहां तेज आंधी-तूफान के चलते मोहन सिंह राठौर के मकान की छप्पर उड़ गई। छप्पर में लगा टिन शेड उड़कर पास से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गया, जिससे पूरे मकान में करंट फैल गया। घटना के वक्त घर में मौजूद परिजन किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। हालांकि, बिजली विभाग को तत्काल सूचना दी गई, लेकिन विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।दूसरी घटना करंजिया थाना क्षेत्र के बरनई गांव की है, जहां आंधी-तूफान के कारण 11 केवी लाइन के तार टूटकर खेत में गिर गए। उस समय खेत में मौजूद एक किसान के मवेशी करंट की चपेट में आ गए, जिससे 6 जानवरों की मौके पर ही मौत हो गई। यहां भी बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई समय पर नहीं हो सकी।
इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत दोनों का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग इस तरह की लापरवाही बंद करे और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।