आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 21 जुलाई,कोतवाली क्षेत्र के मुड़की गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां सोमवार को एक 12 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालक तालाब में नहा रहा था, इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तालाब का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई थी।वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि बच्चों को किसी भी जलस्रोत जैसे तालाब, नदी या नाले के पास अकेले न भेजें और हमेशा निगरानी रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
हादसे से गांव में मातम छाया हुआ है और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने लोगों का तांता लगा हुआ है।