आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 27 जुलाई,शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बरगांव स्थित बूढ़ीमाई मंदिर पहाड़ी प्रांगण में रविवार को 164वें साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय शहपुरा के न्यायाधीश करनल सिंह श्याम विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ अधिवक्ता, पत्रकार, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में विविध प्रजातियों के पौधे लगाए गए। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने और उनकी देखभाल का संकल्प लेने की अपील की।
न्यायाधीश करनल सिंह श्याम ने कहा,
मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा भी पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा
"प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने और भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देने के लिए यह एक छोटा लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण प्रयास है।"
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह अभियान निरंतर 164 सप्ताहों से चलाया जा रहा है, और इसका उद्देश्य क्षेत्र को हरित बनाना और जनमानस में पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जगाना है।
सभी नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे भी इस मुहिम से जुड़ें और कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।
कार्यक्रम में न्यायाधीश करनल सिंह श्याम, नन्हीं बिटिया कनु श्याम ,अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू, अमित गुप्ता, उज्ज्वल गुप्ता, लिपिक महेंद्र कुड़ापे, पत्रकार भीमशंकर साहू, पूर्व सरपंच नत्थू लाल बनवासी, युवा समाजसेवी विजय राजा साहू, विवेक कुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू, यशवंत मन्तू उसराठे सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।