आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 जुलाई,शहपुरा पुलिस को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कनेरी गांव में दबिश देकर 3 किलो 536 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को एक ऑटो सहित गिरफ्तार किया गया है।
शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी छिंदी साहू पिता रतिया साहू, निवासी सारसडोली, कनेरी बाजार में गांजा बेचने का प्रयास कर रहा था। उसी समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। पूछताछ और छानबीन के दौरान राकेश साहू पिता गिरधारी लाल साहू, निवासी कठौतिया, का नाम सामने आया, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बरामद गांजा और परिवहन में उपयोग किए गए ऑटो को जब्त करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
शहपुरा थाना पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सघन निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।