आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 जुलाई,जिले में लगातार हो रही अत्याधिक वर्षा एवं जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं। जिला शिक्षा केन्द्र सर्व शिक्षा अभियान डिंडोरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/सीबीएसई/नवोदय/केन्द्रीय, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए दिनांक 4 एवं 5 जुलाई 2025 को दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि समस्त शिक्षक एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारी संस्था में उपस्थित रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
कलेक्टर डिंडोरी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधन को इसका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश की प्रतिलिपि आयुक्त लोक शिक्षा संचालनालय भोपाल, कमिश्नर जबलपुर संभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की गई है।
जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।