आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 जुलाई,गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात से जारी मूसलाधार बारिश ने नगर पंचायत डिण्डोरी की तैयारियों और सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। नगर के अधिकांश मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई है। जगह-जगह नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों और घरों में घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मस्जिद मोहल्ला, कृष्ण मंदिर, जैन मंदिर, गांधी चौक समेत जिला मुख्यालय के अन्य मोहल्लों में सीवर लाइन और नालियां जाम होने से पानी गलियों में भर गया। कई स्थानों पर यह पानी घरों में घुस गया, जिससे रहवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते नालियों की सफाई की जाती तो यह स्थिति नहीं बनती।
जिला अस्पताल परिसर में बारिश का पानी इस कदर भर गया कि वह तालाब में तब्दील हो गया। मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल में प्रवेश करना मुश्किल हो गया। कई वार्डों में पानी घुसने से स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुईं।
लगातार बारिश के कारण डिण्डोरी-अमरपुर मार्ग पर स्थित नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं बजाग से गोरखपुर मार्ग की चकरार नदी भी खतरे के निशान पर बह रही है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी घरों में पानी घुस गया है, जिससे वहां भी जनजीवन प्रभावित हुआ है।
गलियों में जमा पानी और कचरे के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। लोग डरे हुए हैं कि कहीं महामारी न फैल जाए। हर साल मानसून में यही हालात बनने के बावजूद नगर पंचायत इस स्थायी समस्या का समाधान नहीं कर सकी है। मस्जिद मोहल्ले में तो दशकों से नाले का पानी घरों में घुसता आ रहा है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हुआ।
पिछले 6-7 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जिलेभर में तबाही मचा दी है। कई इलाकों में सड़कों पर मलबा जमा हो गया है और गांव-शहर के रास्ते जलमग्न हो चुके हैं। निचली बस्तियों में हालात और भी खराब हैं।
स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि नगर में जल निकासी और सफाई की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि हर साल बरसात में जनजीवन ठप न हो।