कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में 521 मेधावी विद्यार्थियों को मिला लैपटॉप प्रोत्साहन, सम्मानित हुए प्रतिभागी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में 521 मेधावी विद्यार्थियों को मिला लैपटॉप प्रोत्साहन, सम्मानित हुए प्रतिभागी

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 जुलाई,डिंडौरी जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आयोजित लैपटॉप प्रोत्साहन राशि अंतरण कार्यक्रम में जिले के 521 मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप की राशि अंतरित की। जिसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम डिंडौरी में किया गया। 


    कार्यक्रम के दौरान डिंडौरी जिले के कुल 521 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप हेतु प्रोत्साहन राशि 25000 रूपये का सीधा अंतरण किया गया। स्थानीय मुख्यअतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया । सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और गर्व की झलक दिखाई दी। 

        इस गरिमामयी अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  रुद्रेश परस्ते, अध्यक्ष  चमरू सिंह नेताम, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या,  मनीष नायक,  लक्ष्मण सिंह ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। मंच का संचालन संजय तिवारी और श्रीमती दीपशिखा ठाकुर ने किया।

      कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपने लक्ष्य को जानना चाहा जिस पर विद्यार्थियों ने क्लेट, डॉक्टर, शिक्षक, वकील, इंजीनियर, कलेक्टर, पुलिस बनने की इच्छा जाहिर कि। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। यह सम्मान आपके उज्ज्वल भविष्य का पहला पड़ाव है। इसे नई शुरुआत मानते हुए आप सभी अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ें।

       जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने भी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल आपकी मेहनत का परिणाम नहीं बल्कि आपके परिवार, शिक्षकों और पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। आप सभी भविष्य के निर्माणकर्ता हैं, अपनी लगन से जिले और राज्य का नाम रोशन करें। 

     जिलाध्यक्ष  चमरू सिंह नेताम ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की यह योजना हमारे बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। आप सभी विद्यार्थी कठिन परिश्रम करें देश और समाज के लिए योगदान दें और जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचें।

      कार्यक्रम में उत्साहित विद्यार्थियों ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह सम्मान उन्हें और अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा देता है। 

  कार्यक्रम में सहयोग, जिला परियोजना समन्वयक डीपीसी  राघवेन्द्र मिश्रा, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती सुमन परस्ते, विकासखंड शिक्षा अधिकारी  बी.डी.सोनी, आशीष पांडे सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकगण का रहा। ।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।