जिले में बीज व खाद की अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई, 4 लाइसेंस निलंबित, 2 निरस्त, 39 नोटिस जारी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले में बीज व खाद की अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई, 4 लाइसेंस निलंबित, 2 निरस्त, 39 नोटिस जारी

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 4 जुलाई,किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, जिला डिंडोरी द्वारा खरीफ वर्ष 2025 के लिए बीज, खाद एवं कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय सघन गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जिले में बीज, खाद एवं कीटनाशकों के विक्रय और गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु सतत रूप से सक्रिय है।

     जिले में कालाबाजारी और अवैध भंडारण को रोकने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत कई प्रतिष्ठानों में बिना श्रोत प्रमाण पत्र के बीज व खाद विक्रय तथा अन्य अनियमितताएं पाई गईं।

     शहपुरा विकासखंड के किसान सुविधा केंद्र, आशीष बीज भंडार, मेसर्स राज साहू, मेहंदवानी के संजू साहू बीज भंडार, तथा बजाग के किसान कृषि केंद्र, गाढ़ासरई में कार्रवाई करते हुए 38.38 क्विंटल बीज, 108 किलोग्राम बायोफर्टिलाइज़र, तथा 12 लीटर तरल उर्वरक जब्त किए गए। इन प्रतिष्ठानों पर विक्रय प्रतिबंध लगाया गया।

     इस आधार पर मेसर्स राज साहू (शहपुरा) और सागर ट्रेडर्स (मेहंदवानी) के  लाइसेंस निलंबित किए गए, जबकि 2 अन्य लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। अभियान के तहत निजी प्रतिष्ठानों के साथ-साथ किसान उत्पादक संगठनों का भी निरीक्षण किया गया।

     मेसर्स खरमेर नर्मदा महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के निरीक्षण में अनियमितताएं पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त बजाग विकासखंड के माँ नर्मदा कृपा, कन्हैया बीज भंडार, तथा ओम स्वास्तिक बीज भंडार, चंदनघाट का निरीक्षण कर आवश्यक दस्तावेज न पाए जाने पर उन्हें भी नोटिस जारी किए गए।

 अब तक की प्रमुख कार्यवाहियाँ


1. कुल 86 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

2. 4 लाइसेंस निलंबित

3. 2 लाइसेंस निरस्त

4. 39 कारण बताओ नोटिस जारी

बीज गुण नियंत्रण निरीक्षकों द्वारा 160 बीज और खाद के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे जा चुके हैं। विभाग द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि यदि भविष्य में कालाबाजारी या अवैध भंडारण की पुष्टि होती है तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।