आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 6 जुलाई,जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी की धर्मपत्नी का आज रविवार को अल्प बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, असगर सिद्दीकी की पत्नी पिछले कुछ समय पहले सर्प दंश के बाद स्वास्थ्य ठीक नहीं था और उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में भर्ती कराया गया था। लेकिन आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्व. श्रीमती सिद्दीकी के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत, राजनीतिक क्षेत्र और आमजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। जिले के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
उनका अंतिम संस्कार पारिवारिक परंपराओं के अनुसार किया जाएगा।
आई विटनेस न्यूज 24 परिवार मृतआत्मा की श्रधंजलि अर्पित करता है।