शाहपुर पंचायत में विकास की ये कैसी बयार पंचायत को बना दिया कारागार, उपयंत्री की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शाहपुर पंचायत में विकास की ये कैसी बयार पंचायत को बना दिया कारागार, उपयंत्री की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 13 जुलाई,आदिवासी बाहुल्य जिले की पंचायतों में सरपंच सचिव सहित जनपद पंचायत के जिम्मेदार नोकरशाह विकास की ऐसी इबारत लिख रहे हैं कि विकास भी विकास को देखकर भौचक्का है।यहां बता दें कि पंचायत में निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति जनपद पंचायत से मिलती है।जिसका टी ,एस ,जनपद में पदस्थ सहायक यंत्री दिया जाता है।तो वहीं निर्माण स्थल का निरक्षण संबंधित उपयंत्री के द्वारा करने के उपरांत निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलती है।लेकिन शाहपुर में पदस्थ उपयंत्री धर्मेंद्र यादव अपने घर पर बैठकर ही कार्य का स्टीमेट तैयार कर देते हैं।जिसका ताजातरीन मामला है जिला मुख्यालय की समीपी ग्राम पंचायत शाहपुर का है।जहाँ सरपंच सचिव सहित जनपद पंचायत के जिम्मेदार नुमाइंदों ने विकास की ऐसी पटकथा लिखी है कि पंचायत कार्यालय कारागार में तब्दील हो जायेगा।गौरतलब हो कि पंचायत कार्यालय में पूर्व से ही बाउंड्रीवाल बनी हुई थी जो न जर्जर थी और न ही कहीं से क्षतिग्रस्त थी सूत्रों की माने तो पंचायत कार्यालय के इर्दगिर्द किसी भी निर्माण कार्य की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि पंचायत कार्यालय के पीछे हिस्से में वन विभाग के कार्यालय सहित स्टॉफ के लिए क्वार्टर बने हुए हैं।और फैंसिंग लगी हुई है।वहीं बाजू से थाना परिसर के साथ पुलिस क्वार्टर के साथ में पंचायत की पूर्व से बनी बाउंड्रीवाल है।और थाना परिसर की ओर कटीली फैंसिंग लगी हुई है।बावजूद इसके सरपंच सचिव एवं जनपद के जिम्मेदार नुमाइंदों के द्वारा बाउंड्रीवाल के ऊपर की ईटें तोड़कर शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए औचित्यहीन बाउंड्रीवाल का निर्माण सारे नियमों को ताक पर रख कराया गया है।जबकि नियमों के मुताबिक पर्व से निर्मित निर्माण के ऊपर नवीन निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता पर इस आदिवासी बाहुल्य जिले में भ्रष्टाचार के खेल में सब संभव है।यहां अहम सवाल यह खड़ा होता है कि बाउंड्रीवाल का स्टीमेट बनाने वाले उपयंत्री साहब ने निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पहले निर्माण कार्य का ले आउट कहां डाला है।

इनका कहना है।

ग्राम पंचायत कार्यालय में पहले से ही बाउंड्रीवाल बानी हुई थी उसके ऊपर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य कराया गया है जो पूरी तरह से अनुचित है शासन की राशि का दुरुपयोग किया गया है मेरे द्वारा सरपंच से अनुचित कार्य न करने कहा गया था इसके बाद भी बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया है यहां मौहल्ले वालों के द्वारा किसी प्रकार की गंदगी नहीं की जाती है।पंचायत कार्यालय मेरे ही वार्ड में है

                बबली तंतवाय पंच

                   वार्ड नं 02

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।