सरई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मामला, सरपंच ने भी लगाए गंभीर आरोप
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 26 जुलाई,डिंडौरी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई में पदस्थ शिक्षक राजेन्द्र कुमार झारिया के खिलाफ छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। कक्षा 11वीं के छात्रों ने डिंडौरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक को तत्काल विद्यालय से हटाए जाने की मांग की है।
छात्रों का आरोप है कि शिक्षक पिछले 15 वर्षों से विद्यालय में पदस्थ हैं और लगातार छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। शिकायत में कहा गया है कि राजेन्द्र झारिया कक्षा में ताला लगाकर छात्रों को बरामदे में बैठा देते हैं और कहते हैं कि "पढ़ना है तो पढ़ो, नहीं तो घर जाओ। ज्यादा नेतागिरी करोगे तो फेल कर दूंगा।"
छात्रों ने बताया कि वे इस संबंध में पूर्व में भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। गौरतलब है कि हाल ही में जिले में सैकड़ों शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है, लेकिन राजेन्द्र झारिया का नाम उस सूची में शामिल नहीं था, जिससे छात्रों में और भी रोष व्याप्त है।
इस पूरे मामले को लेकर ग्राम पंचायत सरई की सरपंच भी सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों की शिकायत पर जब वह विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचीं, तो शिक्षक ने उनके साथ अभद्रता की। सरपंच ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताते हुए शिक्षक को तत्काल विद्यालय से हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
अब देखना यह होगा कि छात्रों और पंचायत प्रतिनिधियों की इस मांग पर जिला प्रशासन क्या रुख अपनाता है। फिलहाल विद्यालय में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।