सड़क का अभाव बना जीवन का संकट, मरीज को खटिया पर लादकर पहुंचाया अस्पताल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सड़क का अभाव बना जीवन का संकट, मरीज को खटिया पर लादकर पहुंचाया अस्पताल

आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 26 जुलाई,डिंडोरी जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव के मौराहीटोला के ग्रामीण आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। गांव से मुख्य सड़क की दूरी लगभग 3.5 किलोमीटर है, लेकिन यह मार्ग आज भी पूरी तरह कच्चा है और बरसात में कीचड़ से लथपथ होकर पूरी तरह दुर्गम बन जाता है।

हाल ही में इसी खराब सड़क ने एक गंभीर मरीज के लिए संकट खड़ा कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, जब उन्होंने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया, तो उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि गांव की सड़कें इतनी खराब हैं कि एंबुलेंस वहां तक नहीं पहुंच सकती। मजबूरन ग्रामीणों ने मरीज को खटिया में लिटाकर कंधों पर उठाया और जान जोखिम में डालकर लगभग 3 किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक पैदल लेकर गए। वहां से मरीज को एंबुलेंस के जरिए समनापुर अस्पताल पहुंचाया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पक्की सड़क के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिव और अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन हर बार केवल निरीक्षण कर खानापूर्ति कर दी गई। अब तक कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनी और न ही निर्माण शुरू हुआ।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि न तो सरपंच और न ही सचिव इस गंभीर समस्या पर ध्यान दे रहे हैं। वहीं अधिकारी भी निरीक्षण के बाद मौन धारण कर लेते हैं। इन हालातों में गांववासियों को हर आपात स्थिति में जान हथेली पर लेकर ही बाहर निकलना पड़ता है।

ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से एक बार फिर मांग की है कि मोहगांव मौराहीटोला को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए शीघ्र पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों की जान खतरे में न पड़े।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।