आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 26 जुलाई,जिले में बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। जिले के नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
शनिवार दोपहर बाद डिंडोरी-मंडला मुख्य मार्ग पर स्थित सक्का किसलपुरी के पास खरमेर नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी, जिससे यह मार्ग बाधित हो गया। वहीं, शाम होते-होते नर्मदा नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ा और डिंडोरी-जबलपुर मार्ग पर स्थित जोगीटिकरिया पुल पर पानी ओवरफ्लो करने लगा, जिससे इस प्रमुख मार्ग को भी बंद करना पड़ा।
परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर तैनात है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वह नदियों और नालों के पास जाने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में संबंधित विभागों को तत्काल सूचना दें।
हालात पर नजर रखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की पूरी तैयारी कर ली गई है। जलस्तर में वृद्धि के कारण प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।