शनि सेवा समिति के तत्वावधान में मढ़िया घाट से कुकरमठ तक होगा श्रद्धा का अनूठा संगम
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 27 जुलाई,सावन मास का प्रत्येक सोमवार भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है, प्रतिवर्षा अनुसार इस बार डिंडोरी में सावन के तीसरे सोमवार को भक्ति का विराट स्वरूप देखने को मिलेगा। दिनांक 28 जुलाई 2025, सोमवार को प्रातः 8:30 बजे, शनि सेवा समिति, मढ़िया घाट, डिंडोरी के तत्वावधान में विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है, जो ऋणमुक्तेश्वर धाम, कुकरमठ के लिए रवाना होगी।
यात्रा को लेकर डिंडोरी में उत्साह चरम पर है। शहर के मढ़िया घाट क्षेत्र में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन समिति, प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा मिलकर भंडारा, चिकित्सा सहायता, पानी की व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की योजना बनाई गई है।
श्रद्धालु सोमवार की सुबह जल कलश व कांवड़ लेकर मढ़िया घाट पहुंचेंगे, जहां विधिवत पूजन-अर्चन और मंत्रोच्चार के साथ यात्रा प्रारंभ की जाएगी। यात्रा मार्ग पर डोल-नगाड़ों, शिवभजनों और जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय रहेगा।शनि सेवा समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे अपना कांवड़ एवं जल पात्र स्वयं साथ लाएं और यात्रा में अनुशासनपूर्वक भाग लें। पूरे मार्ग में जगह-जगह भंडारे और स्वागत पंडाल लगाए जाएंगे, जहां शिवभक्तों को प्रसाद व जलपान की सुविधा मिलेगी। साथ ही सेवा में जुटे युवा जयकारों के साथ पूरे मार्ग को संगीतमय और उल्लासमय बनाएंगे।
धार्मिक मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। शिवभक्त जलाभिषेक, व्रत और कांवड़ यात्रा जैसे आयोजनों के माध्यम से भगवान को प्रसन्न करते हैं और अपने जीवन की मनोकामनाओं की पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।संक्षेप में कहें तो, डिंडोरी में सावन के तीसरे सोमवार को निकलने वाली यह विशाल कांवड़ यात्रा आस्था, भक्ति और सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण विगत कई वर्षों से बनी हुई है। शिवभक्तों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस पुण्य अवसर का लाभ लें।