आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 24 जुलाई,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशानुसार जिले में किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उर्वरकों के भंडारण एवं वितरण की नियमित समीक्षा की जा रही है, जिससे कृषकों को समय पर आवश्यक उर्वरक उपलब्ध हो सके।
वर्तमान में जिले में कुल 1650.93 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध हैं, जिसमें
यूरिया – 774.96 मी. टन
डीएपी – 149.67 मी. टन
एनपीके – 287.05 मी. टन
एमओपी – 121.40 मी. टन
एसएसपी – 317.85 मी. टन शामिल हैं।
पिछले 3-4 दिनों में जिले को विभिन्न रैक पॉइंट्स से उर्वरकों की आपूर्ति प्राप्त हुई है। आगामी दिनों में भी रैक आगमन की निरंतरता बनी रहेगी, जिससे उर्वरकों की सतत उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
निरीक्षण दल द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है, तथा उन्हें पीओएस मशीन के बिना उर्वरक विक्रय नहीं करने एवं मशीन व भौतिक स्टॉक में अंतर नहीं पाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि कोई विक्रेता कृषकों को उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग कर जबरन न बेचे।
कृषकों से अपील की गई है कि वे उर्वरकों का संतुलित उपयोग करें तथा नैनो उर्वरकों को भी अपनाएं, जिससे भूमि की उर्वराशक्ति बनी रहे और फसल उत्पादन में वृद्धि हो।