रक्षाबंधन से पहले डिंडोरी पुलिस का जनता को तोहफा: 134 गुमे मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए, 2024 से अब तक 800 मोबाइलों की रिकवरी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

रक्षाबंधन से पहले डिंडोरी पुलिस का जनता को तोहफा: 134 गुमे मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए, 2024 से अब तक 800 मोबाइलों की रिकवरी

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 5 अगस्त,रक्षाबंधन से पहले डिंडोरी पुलिस ने आम जनता को एक खास तोहफा देते हुए गुम हुए 134 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस सौंपे, जिसमें थाना कोतवाली डिण्डौरी से 42, शहपुरा से 27, समनापुर से 25, गाडासरई से 12, मेहंदवानी से 11, करंजिया से 11, बजाग से 05, एवं शाहपुर से 01 मोबाइल की रिकवरी की गई है। इन मोबाइल्स की कुल अनुमानित कीमत करीब ₹24 लाख  रुपये है। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर स्पष्ट खुशी देखी गई और उन्होंने पुलिस के इस प्रयास की प्रशंसा की।

डिंडोरी पुलिस द्वारा यह कार्य CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से किया गया, जिससे गुम हुए मोबाइल्स की ट्रैकिंग कर उन्हें बरामद किया गया। पुलिस मुख्‍यालय द्वारा जारी रैंकिग अनुसार मध्‍यप्रदेश में जिला डिण्‍डौरी मोबाइल  रिकवरी के मामले में द्वितीय स्‍थान पर है। वर्ष 2024 से लेकर डिंडोरी जिले की पुलिस अब तक कुल 800 गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढ चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1 करोड़ 40 लाख रुपये है। यह कार्य लगातार जारी है और आम जनता को इससे काफी राहत मिली है।


विशेष भूमिकाःसमस्त थाना/चैकी प्रभारी एवं मुख्यतः तकनीकी साधानों का कुशलता पूर्वक प्रयोग करते हुये मोबाइल फोन की सफल बरामदगी करने में प्रआर. मुकेश प्रधान, कपिल चैधरी, आर. श्याम तिवारी, राम सिंह, सुनील पट्टा, गोविन्द चैरे, रामनंदन सनोडिया, आर शिवपाल, आर. रविन्द्र कुम्हरे, जगदीश प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।  



📱 गुम हुए मोबाइल मिलने के लिए क्या करें?

1. CEIR पोर्टल पर जाएं: https://ceir.gov.in

2. “Block your lost/stolen mobile” विकल्प पर क्लिक करें।

3. FIR की कॉपी, मोबाइल की इनवॉइस और पहचान पत्र अपलोड करें।

4. मोबाइल का IMEI नंबर दर्ज करें (फोन के बॉक्स या बिल में लिखा होता है)।

5. आवेदन सबमिट करें।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।