आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 अगस्त,डिंडोरी नगर के सुबखार कॉलेज स्टैंड स्थित मोती होटल के संचालक मोती दास टांडिया (उम्र लगभग 65 वर्ष) का शुक्रवार की रात्रि लगभग 11 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।वे मिलनसार एवं सरल स्वभाव के लिए नगर में विशेष रूप से पहचाने जाते थे। व्यापार जगत के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रहती थी।
स्वर्गीय मोती दास टांडिया, पत्रकार अविनाश टांडिया (मिंटा) के पिता थे। उनके निधन की खबर मिलते ही नगर के व्यापारी वर्ग, पत्रकारिता जगत एवं सामाजिक संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई।नगरवासियों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
अंतिम यात्रा शनिवार दोपहर 1:30 बजे निज निवास वार्ड नं 1 से मुक्तिधाम सुबखार गमन करेगी ।
आई विटनेस न्यूज 24, परिवार मृतआत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है
.jpeg)
