आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 28 अगस्त,जिला मुख्यालय से लगे देवर गांव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। खेत में चर रहे दो मवेशियों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक मकान में टीसी कनेक्शन को नियमों की अनदेखी करते हुए लोहे के पाइपों के सहारे खींचा गया था। इन्हीं पाइपों से खेत में तारों की रुंधाई भी कर दी गई थी। लगातार हो रही बारिश के चलते अचानक पाइप में करंट दौड़ गया और रुंधाई के तार भी बिजली से भर गए। इसी दौरान खेत में चर रहे दो मवेशी करंट की चपेट में आ गए और तड़पते हुए उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि लापरवाहीपूर्वक लगाए गए कनेक्शन और असुरक्षित वायरिंग की वजह से यह हादसा हुआ है। लोगों ने बिजली विभाग से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई और सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।