कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 15 सितम्बर,पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी श्रीमती वाहनी सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी डॉ. अमित वर्मा के निर्देशन तथा एसडीओपी डिण्‍डौरी  सतीष द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली डिण्डौरी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 13/09/2025 से 14/09/2025 की दरम्यानी रात थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जबलपुर-डिण्डौरी मेन रोड, लिप्टिस प्लांट के पास मिडवेट्रीट के पहले 04 आरोपियों को अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए पकड़ा जिस पर थाना कोतवाली डिण्‍डौरी में अपराध क्रंमाक 561/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्‍ट पंजीबद्व किया जाकर विवेचना की जा रही है । 

गिरफ्तार आरोपीगण:

1. प्रेमसागर झारिया पिता स्वारथ लाल झारिया, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बरबसपुर, थाना शाहपुर

2. वीरेंद्र झारिया पिता स्व. रामरतन झारिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सूरजपुरा, थाना शाहपुर

3. आशीषनाथ उर्फ मोनू जोगी पिता द्वारकानाथ जोगी, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम गांगपुर, थाना डिण्डौरी

4. नरेंद्र उर्फ गोलूनाथ जोगी पिता द्वारकानाथ जोगी, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम गांगपुर, थाना डिण्डौरी

जप्त सामग्री:

एक मारुति ओमनी कार क्रमांक MP 52 BA 0447 – अनुमानित कीमत ₹3,00,000

एक मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स – अनुमानित कीमत ₹60,000

कुल 15 पेटी (128.340 लीटर) अंग्रेजी शराब – अनुमानित कीमत ₹1,11,650

दो मोबाइल फोन – अनुमानित कीमत ₹25,000

कुल जप्त मशरूका – ₹4,96,650/-

आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए यह पता लगाया जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां खपाने की योजना थी, पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका रही:

निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे थाना प्रभारी, कोतवाली, परि. आबकारी उ.नि. प्रहलाद चौहान, सउनि अखिलेश श्रीवास, प्रआर हनुमान सिंह, देवेंद्र पटले, आदित्य शुक्ला, रोहित पटेल, मुकेश प्रधान, आरक्षक श्याम तिवारी, सतेंद्र डहेरिया, हेमंत झारिया, नीलेश साहू, कैलाश द्विवेदी, तथा रामसिंह अहिरवार।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।