राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 14 सितम्बर,जनपद डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़िया कला में दिनांक 14/09/2025 ग्राम पंचायत मुड़िया कला के पीपल टोला में दिन रविवार को अचानक आई भीषण आकाशीय बिजली गिरने की घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। तेज बारिश के साथ गर्जना की गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसें एक साथ मौत के घाट उतर गईं। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक गंभीर आघात बन गई है, क्योंकि इन भैंसों पर परिवार का आजीविका निर्भर था।
घटना का विवरण
मौसम विभाग की पूर्व सूचना के बावजूद बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली। तेज बारिश के साथ गड़गड़ाहट शुरू हुई और देखते ही देखते अचानक आकाशीय बिजली पीपल टोला के खेतों में गिर गई। घटना के समय भैंसें खेत में चर रही थीं। इसी दौरान बिजली गिरने की चपेट में आने से तीन भैंसें वहीं पर धड़ाम होकर गिर गईं। घटना की भयावहता को देख आसपास के लोग सहमे सहमे मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों ने बताया कि गर्जना की आवाज सुनकर उन्हें अंदेशा था कि कुछ बड़ा होने वाला है, लेकिन अचानक इतनी भीषण बिजली गिरने की घटना ने सबको चौंका दिया। आसपास के लोग तुरंत दौड़कर पहुंचे और मृत भैंसों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पशु मालिकों को सूचना दी। मृत भैंसें स्थानीय किसान रामू पिता छोटे 2 नग अतर पिता प्रहलाद 1 नग थीं, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
प्रभावित परिवार की स्थिति
घटना के बाद भैंस मालिक रामू पिता छोटे और अतर पिता प्रहलाद उनका परिवार सदमे में है। उन्होंने बताया कि यह तीन भैंसें उनकी आजीविका का मुख्य आधार थीं। इन भैंसों से वह दूध उत्पादन कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। अचानक इस तरह की क्षति ने परिवार को आर्थिक रूप से गहरा झटका दिया है। रामू ने बताया, “हमारे पास इतनी आर्थिक स्थिति नहीं है कि हम तुरंत नई भैंसें खरीद पाएं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।” घटना से आहत पशु मालिक ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वे अपनी आजीविका को फिर से शुरू कर सकें।

