आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 14 सितम्बर, डिंडोरी रविवार को दर्जनों संतो के साथ कंप्यूटर बाबा नगर में दान पेटी लेकर गौ वंश की रक्षा के लिए जन सहयोग मांगने निकले।मीडिया के सामने बोले गाय की दुर्दशा हो रही है। और मोहन शांत बैठा है वो दिन दूर नहीं ,जब लोग प्रदर्शनी में पैसा देकर आने वाली पीढ़ी को दिखाएंगे कि गौ माता ऐसी होती थी।
कंप्यूटर बाबा बोले मोहन को गाय का ख्याल नहीं,कंप्यूटर बाबा ने बताया कि वर्तमान समय में कही भी सड़क में गौ माता आवारा घूम रही है। सड़क दुर्घटना में या तो गाय मर रही है या तो फिर किसी का बेटा,पत्नी,पिता और भाई।जब तक गौ माता के रहने ,भोजन की व्यवस्था सरकार नहीं करती,तब तक गौ माता सी एम हाउस में रहेंगी।महाराष्ट्र सरकार ने एक साल पहले राज माता का दर्जा दिया है।मध्यप्रदेश सरकार राज्य मंत्री का दर्जा दे।मोहन यादव को भले ही गौ माता की चिंता न हो। लेकिन गौ माता को मोहन की चिंता है। यात्रा में विधायक ओमकार मरकाम भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।

