आई विटनेस न्यूज 24,डिंडोरी | शहपुरा स्थित शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वेद प्रकाश साहू ने डाइट डिंडौरी में पदस्थ सहायक प्राध्यापक डॉ. रावेन्द्र कुमार मिश्रा पर फोन पर अभद्र टिप्पणी और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। साहू का कहना है कि 9 सितम्बर की शाम 7:30 बजे डॉ. मिश्रा ने कॉल कर उन्हें “दो कौड़ी के वरिष्ठ अध्यापक” जैसे अपमानजनक शब्द कहे। इससे मानसिक रूप से आहत होकर उन्होंने शिक्षक संघ को पत्र लिखते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।
वेद प्रकाश ने यह भी उल्लेख किया कि 30 जून को तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी आर.एस. सिन्द्राम के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ. मिश्रा बिना आदेश के डीईओ कार्यालय के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 22 वर्षों की सेवा के बाद इस तरह का दुर्व्यवहार न केवल व्यक्तिगत अपमान है बल्कि पूरे शिक्षक समाज की गरिमा पर चोट है, शिक्षक संघ से अपील की गई है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारी पर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
