आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 2 सितम्बर,जिले में ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच व सचिव पर मनरेगा के कार्यों में भारी अनियमितताओं और फर्जी बिल लगाकर शासन की राशि हड़पने का आरोप लगा है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत के बाद यह मामला गंभीर होता जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक सरपंच/सचिव द्वारा लगातार मनरेगा कार्यों के नाम पर 15 दिन के भीतर ही लाखों रुपये का भुगतान कराया गया है। जांच में यह भी पाया गया कि कई कार्य पुराने अथवा अस्वीकार किए जा चुके थे, फिर भी इन्हीं कामों पर नए सिरे से राशि निकाल ली गई।
गड़बड़ियों की सूची –
व्याप नाला विस्तार – 1.50 लाख रुपये का फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित की गई।
स्टाप डेम निर्माण – 2 वर्ष पूर्व रिजेक्ट हो चुके डेम पर 14 लाख रुपये का बिल पास कराकर शासन से निकासी कर ली गई।
कंचनपुर नाला प्रोजेक्ट – 5 वर्ष पुराने नाले पर फिर से बोल्डर डालकर करीब 5 लाख रुपये का बिल निकाल लिया गया।
ग्राम डुंडीसरई का तालाब – मानक के विपरीत तालाब निर्माण कार्य कराकर 9 लाख रुपये का भुगतान ले लिया गया।
ग्रामवासियों का कहना है कि पंचायत में विकास कार्य के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शिकायतों के बावजूद अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।ग्रामवासियों ने कलेक्टर से अपील की है कि तत्काल प्रभाव से सभी संदिग्ध कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और सरपंच-सचिव पर कठोर कार्रवाई की जाए।

