प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन का अमरकंटक सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन का अमरकंटक सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 1 सितम्बर,प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन सचिव सह जिलाध्यक्ष राम गोपाल तिवारी तथा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमति कुंवरिया मरावी द्वारा जारी संयुक्त प्रेस नोट के अनुसार  संगठन के संभागीय अध्यक्ष  व्ही पी शुक्ला के मुख्य आतिथ्य तथा गोपाल कुटी आश्रम, अमरकंटक के संचालक तथा संगठन के आजीवन सदस्य माननीय बाबा श्री कोमल दास महंत की अध्यक्षता एवं जबलपुर जिला शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर अरूण पाण्डेय, अनूपपुर जिलाध्यक्ष श्री शम्भू प्रसाद जी शर्मा, संरक्षक श्री मुरारी लाल, सोनी, संभागीय उपाध्यक्ष प्रकाश नारायण अवस्थी, जिला के वरिष्ठ सलाहकार मथुरा प्रसाद पुष्पराजगढ़ तहसील अध्यक्ष माननीय श्री कल्याण सिंह परस्ते के विशिष्ट आतिथ्य में 31 अगस्त रविवार को दीनदयाल भवन अमरकंटक में अमरकंटक सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न।

संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनोद अवधिया, महामंत्री राम मूरत सिंह ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष राज नारायण दीक्षित, सहकोषाध्यक्ष गुरु प्रसाद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बी एम शुक्ला,श्याम लाल साहू, प्रभात सोनी जिला सचिव संदीप चौरसिया, तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र महदेल, कार्यकारी तहसील अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र चौरसिया, सचिव प्रेम लाल झारिया, उपाध्यक्ष नंदप्रकाश शुक्ला, कोषाध्यक्ष सीता राम श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, महेश बैरागी, पवन कुमार मरावी महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रतिनिधि सुश्री मीरा श्रीवास्तव, महामंत्री श्रीमति संतोष उयके,उपाध्यक्ष श्रीमती कीर्ति कछवाहा के अध्यक्ष अनुसार जिले के लगभग 250 पेंशनर्स भाई एवं बहनों की भव्य उपस्थिति में अतिथियों द्वारा मां नर्मदा की पूजन अर्चन के पश्चात सुश्री मीरा श्रीवास्तव तथा श्रीमती संतोष उयके द्वारा सस्वर नर्मदाष्टक गायन के उपरांत सम्माननीय अतिथियों के उपरांत जिला कार्यकारिणी की कार्यवाही में विगत माह नवागत सदस्यों का  सम्मान किया गया जिसमें विभिन्न विकास खंडों से भारी संख्या में नवागत आजीवन सदस्यों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। जिलाध्यक्ष द्वारा कार्य वाही का संचालन में प्रांतीय निकाय द्वारा प्रस्तावित मांगों को लेकर विगत 18 अगस्त तथा 25 अगस्त का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए दीर्घावधि से चर्चित सेवा निवृत्त शिक्षकों के अवकाश नगदी करण के प्रकरण में निर्णय लिया गया कि समस्त ब्लाक अध्यक्ष पूर्व में लगाई गई आरटीआई के जवाब के विरुद्ध प्रथम अपील लगाने के साथ ही पुनः आरटीआई लगाई जाय। बैठक में एनपीएस ग्रहीता पेंशनर्स को सेवा निवृत्त के पश्चात महीनों से पेंशन प्रकिया के चलते अत्यधिक अल्प पेंशन से भी वंचित हैं। उल्लेखनीय है कि नवागत आजीवन सदस्यों के सम्मान में अनूपपुर जिले से उच्च तर माध्यमिक विद्यालय, तुलरा से सेवा निवृत्त श्रीमति ऊषा चौकसे ने अपने उद्बोधन में अपने संस्मरण व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित विकास खण्ड समनापुर की पूर्व सरपंच श्रीमती शशि प्रभा मरावी द्वारा पेंशनरों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया गया।

  बैठक में तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र महदेल (डिंडोरी) शहपुरा तहसील संरक्षक शिवकुमार जी तिवारी के साथ ही ब्लाक शाखा मेंहदवानी के अध्यक्ष धनीराम जी साहू, शहपुरा से डुमारी लाल यादव, समनापुर से केदार प्रसाद पाण्डेय, अमरपुर से भजनलाल कुंजाम के साथ ही मेजबान तहसील शाखा बजाग अर्जुनसिंह सिंह जी नायक के सहयोगी ब्लाक अध्यक्ष अंगद राम मरावी (बजाग) तथा करंजिया के अध्यक्ष लोक सिंह धुर्वे सभी अपनी अपनी टीम जिसकी प्रत्येक की संख्या 20 से कम नहीं थी। जिला शाखा द्वारा सफल आयोजन के लिए टीम लीडर अर्जुनसिंह नायक के साथ ही सुखराम यादव,टी आर पेंद्रो, संतोष पाठक, अंगद राम मरावी तथा मार्गदर्शक एफ एस मरावी का जिला शाखा के साथ ही तहसील शाखा बजाग के संरक्षक  मंडला से पधारे बी एम पाण्डेय द्वारा शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में परिपाटी के अनुसार करंजिया के वरिष्ठ पेंशनर्स स्वर्गीय श्री मिठाई लाल जी गुप्ता की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला गुप्ता तथा सेवा निवृत्त शिक्षिका श्रीमती सुनीता उद्दे के इकलौते पुत्र के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनिट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।