कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 73 आवेदनों पर हुई सुनवाई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 73 आवेदनों पर हुई सुनवाई

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 16 सितम्बर,आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागर में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनसनुवाई आयोजित की गई। आयोजित जनसुनवाई में 73 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया, जिन आवेदनो का तत्काल निराकरण संभव नहीं था उनके लिए आवेदक को समय सीमा दे दी गई है। एसडीएम डिंडौरी  सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर  वैधनाथ वासनिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

        जनसुनवाई में आवेदक मानसिंह पाराशर निवासी ग्राम कोकोमटा ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनके भारतीय स्टेट बैंक समनापुर में संचालित खाते से 50 हजार रूपए स्वतः निकासी हो गई है। शाखा प्रबंधक के द्वारा कोई संतुष्टिपूर्ण कार्यवाही नहीं दी गई, जिससे वह परेशान हैं, उन्होंने खाते की राशि रिफंड करने उचित कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने एलडीएम को उक्त प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से आवेदक मुकेश कुमार खाण्डे ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई में कार्यरत ने अपनी सेवा बहाल रखने की माँग की है। उन्होंने बताया कि बिना कारण उनके स्थान पर किसी अन्य को अतिथि शिक्षक नियुक्त किया गया है जबकि वे 2021 से वर्तमान तक अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। ग्राम देवलपुर के निवासी रामविसाल राठौर ने बताया कि गांव का मुख्य रास्ता कुछ लोगों द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने रास्ता खुलवाने हेतु उचित कार्रवाई की माँग की। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नायब तहसीलदार समनापुर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम खन्नात के ग्रामीणों ने भुडगा टोला, परसा टोला, बकाईन टोला, मरकाम टोला, मरकाम टोला, गुड्डी टोला, डोंगरी टोला, बैहा टोला से पीपर टोला हाईस्कूल खुरखुरीदादर रैतवार तक पहुंच मार्ग निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में मरीजों, आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों को भारी परेशानी होती है, मार्ग लगभग 10 किमी लंबा है। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार ग्राम रहंगी निवासी बेनीराम ने खसरा नंबर 124 में अवैध अतिक्रमण की शिकायत है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने एसडीएम डिंडौरी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।