राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 8 सितम्बर, क़स्बा शाहपुर में घर घर एवं पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की बड़े श्रद्धाभाव के साथ भक्तों के द्वारा धूमधाम के साथ नौ दिन विशेष पूजापाठ की किया और उतने ही हर्ष उल्लास एवं भक्ति भाव के साथ अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर घर-घर एवं पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता सुखकर्ता लंबोदर महाराज जी की प्रातः काल से ही हवन पूजन के पश्चात कन्या भोजन एवं भंडारे का भाव आयोजन
कस्बा में किया गया मुख्य बस स्टैंड शिव मंदिर में विराजे गजानन के विसर्जन चल समारोह के साथ कस्बा के सरस्वती शिशु मंदिर एवं बनवासी मोहल्ला में स्थापित गणेश प्रतिमाएँ चल समारोह में शामिल रहीं सायं कल से चल समारोह प्रारंभ हुआ जो जो ढ़ोल - नागाड़ो की थाप डीजे की धुन और भजन कीर्तन के बीच श्रद्धालु गणपति बप्पा की झाकियों के साथ उमड़ पड़े जगह जगह महिलाएं व बच्चे भी पारम्परिक परिधानों में शामिल होकर शोभायात्रा का हिस्सा बने चल समारोह क़स्बा के मुख्य मार्ग से होते हुए प्राचीन बूढ़ी माई मंदिर पंहुचा जहाँ कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों की आस्था का केंद्र माँ बूढ़ी माई की श्रद्धांभाव से पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात मुख्य मार्ग से चल समारोह क़स्बा की घुनसी नदी पहुंचा जहाँ श्री गजानन जी भावुक मन से आरती वंदना करते हुए परंपरा अनुसारप्रतिमाओं का विसर्जन किया गया श्रद्धालुओं ने "" गणपति बप्पा मोरया , अगली बरस तू जल्दी आ "" के जय घोष के साथ विघ्नहर्ता गजानन को विदाई दी कस्बा में श्री गणेश विसर्जन चल समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ इस दौरान सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही!


