अमठेरा की जीवनरेखा टूटी – घटिया निर्माण की पोल खोलती पुलिया भारी बारिश में बह गई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अमठेरा की जीवनरेखा टूटी – घटिया निर्माण की पोल खोलती पुलिया भारी बारिश में बह गई

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 8 सितम्बर,अमठेरा के झरिया टोला गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली पुलिया 4 सितंबर 2025 की बारिश में ढह गई। पुलिया टूटने से गांव पूरी तरह से मुख्य मार्ग से कट गया है।इस क्षतिग्रस्त पुलिया से बमुश्किल दो पहिया वाहन गुजर पा रहे है साथ ही  छात्र को स्कूल जाने में और मवेशी को  इस क्षतिग्रस्त पुलिया के रास्ते से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़  रहा है। गांव में चार पहिया वाहनों, एम्बुलेन्स की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया और सड़क का निर्माण वर्ष 2010-11 में जनजातीय विकास विभाग, जिला डिंडोरी के तहत सीसी रोड परियोजना में हुआ था। लेकिन उस समय न सिर्फ सड़क की लंबाई घटाई गई, बल्कि पुलिया का निर्माण भी बेहद घटिया सामग्री से किया गया। नींव तक नहीं खोदी गई, जिसका नतीजा आज सबके सामने है—बारिश में पुलिया बह गई।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस जगह का निरीक्षण किया जाए और पुलिया का पुनर्निर्माण कराया जाए, वरना गांव की हालत और बदतर हो जाएगी।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।