राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 9 सितम्बर,आगामी शारदेय नवरात्र के मद्देनज़र प्राचीन धर्म स्थली मुख्य बस स्टैंड कस्बा शाहपुर में प्रतिवर्षानुसार जगत जननी माँ आदि शक्ति जगदम्बा जी की शारदेय नवरात्र में प्रतिमा स्थापना को लेकर क़स्बा के प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति में श्री दुर्गा उत्सव समिति की बैठक हुई जिसमें उपस्थित लोगों की आम सहमति से मिथलेश साहू को अध्यक्ष शुभम साहू को उपाध्यक्ष राजेन्द्र तंतवाय को सचिव एवं कोषाध्यक्ष राहुल साहू विपिन साहू को सर्वसम्मति से चुना गया तथा नवरात्र पर्व को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से का निर्णय लिया गया यहां बता दें कि क़स्बा का मुख्य बस स्टैंड में स्थित शिव मंदिर क़स्बा के श्रद्धालु भक्तों के आस्था का केंद्र है!हमारे हिन्दू सनातन धर्म के प्रत्येक धार्मिक पर्व के आयोजन वर्षों से होते आ रहे हैं!बैठक में मन्नू लाल साहू, राजकुमार साहू, मनोज साहू, यदुनंदन नामदेव, सरपंच राजू बनवासी, कमलेश ठाकुर, सत्येन्द्र कश्यप, दिलीप कश्यप, राजा कश्यप, विष्णु बर्मन, अशोक कछवाहा, राजाराम साहू, अंकित शुक्ला, राजाराम साहू, मोनू श्रीवास, नितेश साहू, मालगुजार, विकास साहू, शिव साहू, संदीप यादव, सोमनाथ कश्यप, संतोष नामदेव, वासु गौतम,चिंटू करण, सहित क़स्बा के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे!

