जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 3 सितम्बर,आगामी 05 सितंबर को ईद-मिलाद-उन-नवी, जैन समाज का परयुशन पर्व, 06 सितंबर को अनन्त चतुर्दशी (गणेश विसर्जन) और 22 सितंबर से नवरात्रि एवं 02 अक्टूबर को दशहरा पर्व का त्यौहार परम्परागत, सौहाद्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण मनाने के संबंध में मंगलवार को आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम,  अशोक अवधिया, राजेन्द्र पाठक,  पुनीत जैन,  प्रभात जैन,  राधेलाल नागवंशी,  जयसिंह मरावी,  महेश धुमकेती,  नवीन छावडा,  महेन्द्र दाहिया,  लक्ष्मीकांत तिवारी,  अंकित,  नीरज,  अभिमन्यु, महेश पाराशर, डॉ. इकबाल,  रजनीश राय,  असगर सिद्दीकी,  राजेश पाराशर, प्रमोद जैन, शांतवन पाठक, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, नगर परिषद सीएमओ, आटीओ अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, अभियोजन अधिकारी  मनोज वर्मा, यातायात प्रभारी  सुभाष उइके, थाना प्रभारी  दुर्गादास, जनसंपर्क अधिकारी, डिंडौरी तहसीलदार  रामप्रसाद मार्को सहित अन्य संबंधित अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 

      कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बैठक में शांति समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 05 सितंबर को ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार मनाया जायेगा। जिसके बाद अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन, नवरात्रि पर्व, दशहरा के पर्व मनायें जायेंगे। जिले में सभी त्यौहारों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सभी लोगों की सहभागिता से अपनी परम्परानुसार मनाये जायेंगे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने आगामी त्यौहारों के संबंध में अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। 

      बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधि सदस्यों ने नगर के सभी सडकों को सीवर लाइन कंपनी के द्वारा जगह-जगह गडढे खोदे जाने के कारण आवागमन में परेशानी आ रही है। जिसे समतल कराने की मांग रखी जिसपर कलेक्टर ने दो दिवस के अन्दर निर्माण एजेंसी एवं नगर परिषद सीएमओ डिंडौरी को समतल कराने के निर्देश दिए। शांति समिति के सदस्यों द्वारा बस स्टेण्ड से नर्मदा नदी के किनारे मत्स्य दुकानों को अन्य जगह पर स्थापित करने की मांग रखी। मीट मछली की दुकाने उचित स्थान पर लगाने के नगर पालिका सीएमओ और तहसीलदार डिंडौरी को निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ कलेक्टर ने पुराने गल्ला गोदाम स्थित प्रांगण में चौपाटी लगाने के नगर परिषद सीएमओ को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। 

     बैठक में निर्णय लिया गया कि घाटों को छोडकर गणेश विसर्जन के कुण्ड में किया जाए। बैठक में उपस्थित होमगार्ड के डिस्टिक कमाण्डेंट को निर्देशित किया गया कि विसर्जन स्थल पर लाइफ जैकेट, रस्सी के साथ तैराक होमगार्ड के जवान एवं गोताखोर सभी घाटों में तैनात रहेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 108 एम्बुलेंस जीवन रक्षक दवाईयों के साथ चिकित्सक टीम के साथ उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदारों एवं थाना प्रभारियों/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्थानीय शांति समिति/पण्डाल अध्यक्षों की बैठक बुलाकर विद्युत कनेक्शन समिति के सदस्य के नाम, मोबाइल नंबर, एवं डीजे के प्रयोग पर प्रतिबंध, कम आवाज में स्पीकर चलाने, मार्गों में अवरोध उत्पन्न न होने देने, आदि के संबंध में आवश्यक हिदायतें देने निर्देशित किया गया। उक्त पर्व के अवसर पर धारदार हथियारों को लेकर पर पूर्णतः प्रतिबंध किया गया है। कलेक्टर ने समिति के सदस्यों से अपील की है कि अपने-अपने स्तर से नगर वार्डों एवं कस्बों में साम्प्रदायिक सद्भाव व सौहार्द्र हर हाल में बनाए रखने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

    कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने स्वास्थ्य विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागों को सजग रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने त्यौहारों के मद्देनजर मिष्ठान भण्डारों में खाद्य गुणवत्ता की सघन जाँच करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी त्यौहार हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाये जायेंगे। त्यौहारों के दौरान पुलिस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।



 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।