आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 2 सितम्बर,कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं। जनसुनवाई के दौरान कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। जिन मामलों में तत्काल निराकरण संभव नहीं हो पाया उनमें संबंधित आवेदकों को निश्चित समय-सीमा में समाधान का आश्वासन दिया गया।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्राम चटुवा निवासी श्री सोनू लाल धुर्वे ने आवेदन में मां का कार से एक्सीडेंट में निधन हो गया था, जिन्हें एक्सीडेंट सहायता राशि की मांग की है जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने एसडीएम डिंडौरी को जांच कर सहायता राशि प्रकरण तैयार कर भुगतान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार माध्यमिक शाला रूसा के विद्यार्थियों ने विद्यालय में लंबे समय से शिक्षक के अभाव में गणित एवं विज्ञान शिक्षक की पढाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। जिसकी मांग रखी। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को विद्यालय में टीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि ताकि शिक्षा व्यवस्था मु सुधार किया जा सके।
आवेदक टीकाराम ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वे प्राथमिक शाला नान डिण्डौरी में मध्यान्ह भोजन बनाने में रसोइया के रूप में कार्यरत थे, मुझे 8 माह से मानदेय नहीं मिला है, जिससे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर कलेक्टर ने डीपीसी को रसोइयों का लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मानिकपुर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण पूरा होने के बाद भी संचालन प्रारंभ नहीं हुआ है, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है उन्होंने जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ करने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त नवीन भवन में आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम सढवाछापर निवासी श्रीमती तिजिया बाई ने फरवरी 2025 से राशन न देने का आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच करते हुए शिकायत का निराकरण करने के लिए निर्देश दिए है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत दर्री मोहगांव के अंतर्गत ग्राम बल्ही माल की महिलाओं ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि गांव की अधिकांश महिलाओं को अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है, आवेदन को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को गांव में जाकर जांच कर संबंधित सभी पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

