अमरपुर एवं करंजिया में सक्षम कार्यक्रम पर केंद्रित प्रशिक्षण सम्पन्न, जनशिक्षकों की मॉनिटरिंग भूमिका पर विशेष चर्चा - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

अमरपुर एवं करंजिया में सक्षम कार्यक्रम पर केंद्रित प्रशिक्षण सम्पन्न, जनशिक्षकों की मॉनिटरिंग भूमिका पर विशेष चर्चा

आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 2 सितम्बर, जनपद शिक्षा केंद्र अमरपुर एवं उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया में जीवन कौशल विकास सक्षम कार्यक्रम पर केंद्रित दो महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में BAC एवं CAC प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की, साथ ही करंजिया से BEO  राजेश पांडेय एवं BRC  अजय राय  की गरिमामयी उपस्थिति रही।

- CAC एवं BAC को SQMF लिंक के माध्यम से विद्यालय स्तर पर सत्र की गुणवत्ता मॉनिटरिंग की प्रक्रिया समझाई गई।

- मेरी सीख की दीवार,समय सारणी, बीएमसी, बाल कैबिनेट एवं मेरी सीख की कॉपी जैसे घटकों पर विस्तृत चर्चा की गई।

- प्रतिभागियों को हाल ही में जोड़े गए 8 नए जीवन कौशलों की जानकारी दी गई, जिससे वे बच्चों के समग्र विकास में योगदान दे सकें।

- PPT प्रस्तुतिकरण, डेमो सत्र एवं वीडियो के माध्यम से प्रतिभागियों को वास्तविक परिप्रेक्ष्य प्रदान किया गया।

- रिपोर्टिंग प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने हेतु चैटबोट आधारित मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया गया।

वी.के. चिचाम (BEO अमरपुर),  सुवेश दुबे (BRC अमरपुर) एवं  महारन सिंह परमार जी ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया और कार्यक्रम की गुणवत्ता सुधार पर अपने विचार साझा किए।

प्रशिक्षण के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जनशिक्षक अब सक्षम कार्यक्रम की मॉनिटरिंग में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। आगामी मासिक समीक्षा बैठकों में कार्यक्रम की प्रगति एवं गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, जिससे विद्यालय स्तर पर सुधार की दिशा तय की जा सके।

इस प्रशिक्षण से CAC एवं BAC को सक्षम कार्यक्रम की गहराई से समझ प्राप्त हुई। जनशिक्षकों की भागीदारी से मॉनिटरिंग प्रक्रिया और अधिक प्रभावी होगी, जिससे बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में ठोस सुधार संभव हो सकेगा।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।