समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने दिए शिक्षकों की उपस्थिति और बच्चों के नामांकन पर दिए निर्देश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने दिए शिक्षकों की उपस्थिति और बच्चों के नामांकन पर दिए निर्देश

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 4 सितम्बर,कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनपद शिक्षा केन्द्र करंजिया अंतर्गत संचालित समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

           कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बैठक के दौरान समस्त बीएसी, बीआरसी और प्राचार्य को विद्यालय में शिक्षा स्तर में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वर्तमान में निरीक्षण के दौरान छात्रों की शैक्षणिक स्तर कमजोर देखा गया है इसलिए अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करते हुए शिक्षण स्तर में गुणवत्ता लाई जाए ताकि बच्चों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आ सके। इसके बावजूद भी आपके द्वारा लापरवाही की जाती है तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

         कलेक्टर ने सबसे पहले पाठ्यपुस्तक वितरण, साइकिल वितरण एवं गणवेश प्राप्ति के लिए छात्र-छात्राओं के खातों के समय पर अपडेट की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र विद्यार्थियों तक लाभ समय पर पहुंचे, इसके लिए कार्य में प्रगति लाएं।

      बैठक के दौरान कलेक्टर ने जनशिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षक नियमित रूप से और पूरे समय विद्यालय में उपस्थित रहें। उन्होंने बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में प्रतिदिन गूगल शीट पर उपस्थिति दर्ज की जाए।

       कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने उपस्थित संकुल प्राचार्यों से कहा कि उनके संकुल के अंतर्गत यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित या कार्य में लापरवाही बरतता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। साथ ही विकासखंड में शत-प्रतिशत नामांकन की स्थिति की समीक्षा करते हुए, उन्होंने विद्यालय छोड़ चुके बच्चों (शाला त्यागी) के लिए उचित पुनर्वास और शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

                  बैठक के दौरान बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन, डीपीसी  रावेन्द्र मिश्रा, बीआरसी  अजय राय, बीईओ  एसके पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री पीएचई  अफजल इमाम उल्ला, आरईएस एसडीओ  कशिश नायक, जिला ई-गर्वनेंस प्रबंधक दीपक साहू बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य सहित शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी  कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।