आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 16 सितम्बर,भारतीय संस्कृति की गौरवशालिनी माँ नर्मदा के पावन तट पर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव में हिंदी दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह आयोजन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के दिशा-निर्देशन में तथा प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिंह सहित शिक्षकों के एल. महोबिया, रामानंद, उमाशंकर आदि द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।इस अवसर पर छात्रा अर्पिता मरावी ने हिंदी दिवस की आवश्यकता पर अपने विचार रखे, जबकि कीर्ति सनोडिया ने हिंदी भाषा के महत्व पर अभिव्यक्ति दी। मास्टर डेविड साहू ने हिंदी के प्रचार-प्रसार पर अपने विचार प्रस्तुत किए।कविता पाठ में छात्रा प्राची पड़वार ने “आदमी बंद कमरे में” कविता का भावपूर्ण पाठ किया। छात्राओं आस्था गवले और वंदना देशमुख ने स्वरचित कविताओं के माध्यम से हिंदी की महिमा को उजागर किया।
प्रवक्ता (पीजीटी हिंदी) के एल. महोबिया ने “सुगम कोमल सवैया में लिखे रसखान है हिंदी” ग़जल प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर कक्षा 12वीं में हिंदी विषय में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्रा पूजा नागेश और गौरी झरिया को प्राचार्य ने ₹2500 की धनराशि, पेन एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों—यज्ञ सेन पटेल (कार्यालय अधीक्षक), श्रीमती आभा बोरकर (संगीत शिक्षिका), सुश्री दीक्षा तिवारी (अंग्रेजी शिक्षिका), श्रीमती उमा मिश्रा (लिपिक) तथा राकेश कुमार (चौकीदार) को भी पेन एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में धर्मेंद्र सोनकर, जनार्दन बोरकर, ओम प्रकाश शुक्ल, सभाजीत पटेल, मंगल सिंह, उमेश कांत शर्मा, हेमलता परस्ते सहित अन्य शिक्षकों को हिंदी पख

