नवरात्रि सप्तमी पर शासकीय माध्यमिक शाला बहेरा टोला में कपड़े और स्टेशनरी का वितरण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नवरात्रि सप्तमी पर शासकीय माध्यमिक शाला बहेरा टोला में कपड़े और स्टेशनरी का वितरण

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 29 सितम्बर,शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री दुर्गा सप्तमी के दिन जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला बहेरा टोला (घुण्डीसरई) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को कपड़े एवं शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश साहू ने बताया कि नवरात्रि पर्व को विद्यालय में हर वर्ष सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में छात्राओं को एक-एक जोड़ी नए कपड़े प्रदान किए गए। वहीं, कक्षा 6वीं में अध्ययनरत सभी छात्रों को एक-एक कम्पास बॉक्स तथा कक्षा 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों को पेंसिल प्रदान की गई।

प्रधानाध्यापक रमेश साहू ने कहा कि त्यौहार के समय बच्चों को प्रोत्साहन देने और उनके बीच अध्ययन के प्रति उत्साह बढ़ाने का यह प्रयास हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने बताया कि "हमारा उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को न केवल शिक्षा से जोड़ा जाए, बल्कि उन्हें यह भी महसूस हो कि विद्यालय उनका दूसरा परिवार है।"

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने भी नए कपड़े और सामग्री प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रधानाध्यापक के इस सहयोग के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं ग्रामीण अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के स्टाफ द्वारा किया गया और अंत में विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।