EOW की कार्रवाई से राजस्व विभाग में मचा हड़कंप, पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

EOW की कार्रवाई से राजस्व विभाग में मचा हड़कंप, पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 19 सितम्बर,जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन (EOW) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती क्षेत्र में पदस्थ पटवारी रामकिशोर चावले को 4 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोहका हल्का निवासी शिकायतकर्ता राजाराम बिलागर ने 11 सितंबर को पटवारी द्वारा जमीन नामांतरण के एवज में रिश्वत माँगे जाने की शिकायत EOW में दर्ज कराई थी। शिकायत सही पाए जाने पर 12 सदस्यीय टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की और सुबह करीब 9:30 बजे आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते ही दबोच लिया।
इस कार्रवाई के बाद पूरे राजस्व विभाग में सनसनी फैल गई। वहीं, किसानों और आमजन ने EOW की इस पहल को राहत भरा कदम बताया।EOW ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7A के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।