स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगांव में विशेष कार्यक्रम - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगांव में विशेष कार्यक्रम

आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 17 सितम्बर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अध्यक्ष कीर्ति भीमशंकर साहू, पूर्व सरपंच नत्थूलाल साहू, मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंकित पटेल, सुपरवाइजर रामलाल साहू, ड्रेसर नंदूलाल साहू, स्टाफ नर्स स्वाती सैयाम, वार्ड बाय राकेश बैगा एवं एएनएम मंजूलता साहू उपस्थित रहे।

शिविर में महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई और निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। ग्रामीणों को एनीमिया, पोषण, प्रसव पूर्व एवं प्रसवोत्तर देखभाल सहित महिला स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अध्यक्ष कीर्ति भीमशंकर साहू ने कहा— “महिलाओं और किशोरियों को अस्पताल में समय-समय पर जांच अवश्य करवानी चाहिए, ताकि बीमारियों की पहचान समय रहते हो सके और उनका इलाज सरल हो।”

वहीं, सुपरवाइजर रामलाल साहू ने कहा— “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है। यदि महिलाओं को सही समय पर स्वास्थ्य सुविधा और पोषण मिलेगा तो पूरा समाज स्वस्थ और मजबूत बनेगा।”

ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की।


 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।