कोणार्क गार्डन में तीन दिवसीय गरबा प्रतियोगिता सम्पन्न — विविध प्रतिभाओं ने दिखाया शानदार प्रदर्शन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कोणार्क गार्डन में तीन दिवसीय गरबा प्रतियोगिता सम्पन्न — विविध प्रतिभाओं ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 10 अक्टूबर,नवरात्र पर्व के अवसर पर जिले की तीन संस्थाओं द्वारा भव्य गरबा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में वैश्य महासभा, उत्कर्ष ग्राउंड में मैकला फिल्म्स द्वारा सेलिब्रिटी गरबा तथा कोणार्क गार्डन में “कोणार्क गरबा महोत्सव 2.0” शीर्षक से तीन दिवसीय गरबा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह आयोजन 7 से 9 अक्टूबर तक बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।


कोणार्क गरबा महोत्सव 2.0”तीन दिवसीय इस गरबा महोत्सव में नगर की विविध प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों, आकर्षक लाइटों और सुसज्जित पोशाकों ने सभी का मन मोह लिया। आयोजन की विशेषता यह रही कि प्रतिभागियों की तैयारियों में सहयोग के लिए विशेष रूप से कोरियोग्राफर्स को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन को और निखारा।“कोणार्क गरबा महोत्सव 2.0”में ओवरऑल गरबा प्रतियोगिता में डांस, परिधान और लुक कैटेगरी में प्राची सोनी को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 5G स्मार्टफोन से सम्मानित किया गया।

महिला वर्ग में सोम्या बर्मन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बीपीएल 32” कलर टीवी जीता, सिद्धि साहू द्वितीय स्थान पर रहीं जिन्हें स्मार्ट वॉच प्रदान की गई, वहीं प्राची ठाकुर को तृतीय स्थान के लिए मिक्सर ग्राइंडर से सम्मानित किया गया।
पुरुष वर्ग में शिवम पटेल और मितेश सोनवानी को विजेता शील्ड से नवाजा गया।

आयोजन समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संदीप पटेल (सेन्ड), दीपक ठाकुर, रघु परमार, अर्पित परस्ते, अभिषेक ठाकुर, राजुल मिश्रा और अमन परस्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आयोजकों ने बताया कि “कोणार्क गरबा महोत्सव” का उद्देश्य समाज में आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना तथा पारंपरिक संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है। साथ ही उन्होंने संकल्प लिया कि आगामी वर्षों में भी इस आयोजन को और अधिक भव्य और सांस्कृतिक गरिमा से सम्पन्न रूप में आयोजित किया जाएगा।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।