ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 7 नवंबर,केवलारी ग्राम पंचायत, डिंडोरी में सरपंच उर्मिला मसराम और उनके पति छोटे लाल मसराम द्वारा सरकारी फंड से कई लाख का गबन का मामला उजागर हुआ है।जो ई-पेमेंट आदेशों और प्रशासनिक दस्तावेजों के अनुसार है उदाहरणार्थ वर्ष 2022-23 में सीसी रोड निर्माण मजदूरी हेतु 1,52,000 रुपये और अन्य मद में 15,000 रुपये छोटे लाल मसराम के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं, इसके अलावा भी लाखो में सरकारी बैंक खाते से फंड ट्रांसफर किए गए हैं।पंचायत भुगतान प्रक्रिया में देखा गया कि प्रमुख स्वीकृति, भुगतान प्रस्ताव और डिजिटल हस्ताक्षर भी सरपंच पति के नियंत्रण में रही। दस्तावेजों के मुताबिक इन प्रक्रियाओं में लगातार सरपंच पति का हस्तक्षेप सामने आया। ऐसे में महिला सरपंच होते हुए भी सभी प्रशासनिक अधिकार और पंचायत से जुड़े निर्णयों पर नियंत्रण सरपंच पति का रहा, जिससे महिला प्रतिनिधित्व और अधिकारों की अनदेखी हुई।यह पूरा मामला प्रशासनिक दस्तावेजों में दर्ज भुगतान के आधार पर उजागर हुआ है, जिनमें अधिकारी स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई है। ग्राम सभा और पंचायत संचालन के दस्तावेजों में भी महिला अधिकारों के हनन के कई उदाहरण मौजूद हैं। पंचायत अधिनियम की धारा 40 के तहत यदि कोई सरपंच या प्रतिनिधि अपनी शक्ति का दुरुपयोग करता है, तो प्रशासन विभागीय जांच और कार्रवाई कर सकता है। ग्रामीणों ने इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।



