जल जीवन मिशन के ठेकेदार और संबधित विभाग की लचर व्यवस्था से ग्रामीण पेयजल को मोहताज - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल जीवन मिशन के ठेकेदार और संबधित विभाग की लचर व्यवस्था से ग्रामीण पेयजल को मोहताज


 राजेश ठाकुर की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 9 नवंबर,विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम अझवार में जल जीवन मिशन के ठेकेदार और संबंधित विभाग की लापरवाही और लचर व्यवस्थाओं के चलते आम आदमी सुविधा जनक पेयजल के लिए मोहताज हो रहे हैं। लाखों करोड़ों की लागत से आम आदमी को सुविधाजनक पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन का कार्य कराया गया। पर जब ग्रामीण जनों को इससे एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है तो लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। और संबधित विभाग, ठेकेदार, और अपने नसीब को कोसते रहते हैं। वैसे तो पाईप विस्तारीकरण और टंकी निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लाखों की लागत से अलग से विद्युत trancefarmer भी लगा है। पर पत्ता नहीं इनको ग्रामीण आबादी को पानी देने में कहाँ दिक्कत हो रही है, समझ से परे है। विगत ग्रीष्मकालीन समय में सीएम हेल्प लाईन में भी ईनकी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, ग्रामीण जनों की शिकायतों को अधिकारी आश्वासन देकर बंद करवा देते हैं, या फिर गलत जानकारी प्रेषित कर शिकायतों को मांग आधारित बता कर विलोपित करने का कार्य कर रहे हैं। जिससे ग्रामीण जनों में भारी असंतोष और आक्रोश है। जन प्रतिनिधयों को भी समस्या से अवगत कराया गया है, और समय समय पर मीडिया में भी खबरें प्रकाशित की जा चुकी हैं पर नतीजा अभी तक ढाक के तीन पात ही है। उक्त खबर के प्रकाशन के बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो किसी भी स्थिति परिस्थिति के लिए संबधित विभाग और ठेकेदार की पूरी जवाबदारी होगी।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।