राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 9 नवंबर,विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम अझवार में जल जीवन मिशन के ठेकेदार और संबंधित विभाग की लापरवाही और लचर व्यवस्थाओं के चलते आम आदमी सुविधा जनक पेयजल के लिए मोहताज हो रहे हैं। लाखों करोड़ों की लागत से आम आदमी को सुविधाजनक पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन का कार्य कराया गया। पर जब ग्रामीण जनों को इससे एक बूंद भी पानी नसीब नहीं हो रहा है तो लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। और संबधित विभाग, ठेकेदार, और अपने नसीब को कोसते रहते हैं। वैसे तो पाईप विस्तारीकरण और टंकी निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लाखों की लागत से अलग से विद्युत trancefarmer भी लगा है। पर पत्ता नहीं इनको ग्रामीण आबादी को पानी देने में कहाँ दिक्कत हो रही है, समझ से परे है। विगत ग्रीष्मकालीन समय में सीएम हेल्प लाईन में भी ईनकी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, ग्रामीण जनों की शिकायतों को अधिकारी आश्वासन देकर बंद करवा देते हैं, या फिर गलत जानकारी प्रेषित कर शिकायतों को मांग आधारित बता कर विलोपित करने का कार्य कर रहे हैं। जिससे ग्रामीण जनों में भारी असंतोष और आक्रोश है। जन प्रतिनिधयों को भी समस्या से अवगत कराया गया है, और समय समय पर मीडिया में भी खबरें प्रकाशित की जा चुकी हैं पर नतीजा अभी तक ढाक के तीन पात ही है। उक्त खबर के प्रकाशन के बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो किसी भी स्थिति परिस्थिति के लिए संबधित विभाग और ठेकेदार की पूरी जवाबदारी होगी।

