आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 23 जनवरी, डिंडोरी जिले के ग्राम पंचायत किसलपुरी में हर साल की तरह इस साल भी 25 जनवरी दिन रविवार को मां नर्मदा जयंती के पवन अवसर पर, किसलपुरी प्राचीन देवी मढिया से, मां नर्मदा तट लहरघाट (रमपरी) तक विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा हे,, ,, लगातार विगत कई वर्षों से मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर, किसलपुरी के ग्रामीणों द्वारा, चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है,, इस वर्ष नर्मदा जयंती 25 जनवरी दिन रविवार को हे ओर इस दिन सुबह 8 बजे प्राचीन देवी मढिया किसलपुरी में ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना कर, विशाल चुनरी शोभा यात्रा का शुभारंभ कर करीब 5 किलोमीटर की पद यात्रा कर ग्राम रमपुरी के लहर घाट पहुंच मां नर्मदा को विशाल चुनरी भेंट की जाएगी, इस अवसर पर आयोजक समिति द्वारा माता के भक्तों से आग्रह करती हे कि इस विशाल चुनरी यात्रा में शामिल हो कर धर्मलाभ अर्जित करें, मां नर्मदा तट लहरघाट रमपुरी में विशाल चुनरी मां नर्मदा को भेट करने के बाद वहां कन्याभोजन वा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे
राजेन्द्र तंतवाय की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 23 जनवरी, डिंडोरी जिले के ग्राम पंचायत किसलपुरी में हर साल की तरह इस साल भी 25 जनवरी दिन रविवार को मां नर्मदा जयंती के पवन अवसर पर, किसलपुरी प्राचीन देवी मढिया से, मां नर्मदा तट लहरघाट (रमपरी) तक विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा हे,, ,, लगातार विगत कई वर्षों से मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर, किसलपुरी के ग्रामीणों द्वारा, चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है,, इस वर्ष नर्मदा जयंती 25 जनवरी दिन रविवार को हे ओर इस दिन सुबह 8 बजे प्राचीन देवी मढिया किसलपुरी में ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना कर, विशाल चुनरी शोभा यात्रा का शुभारंभ कर करीब 5 किलोमीटर की पद यात्रा कर ग्राम रमपुरी के लहर घाट पहुंच मां नर्मदा को विशाल चुनरी भेंट की जाएगी, इस अवसर पर आयोजक समिति द्वारा माता के भक्तों से आग्रह करती हे कि इस विशाल चुनरी यात्रा में शामिल हो कर धर्मलाभ अर्जित करें, मां नर्मदा तट लहरघाट रमपुरी में विशाल चुनरी मां नर्मदा को भेट करने के बाद वहां कन्याभोजन वा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 23 जनवरी, डिंडोरी जिले के ग्राम पंचायत किसलपुरी में हर साल की तरह इस साल भी 25 जनवरी दिन रविवार को मां नर्मदा जयंती के पवन अवसर पर, किसलपुरी प्राचीन देवी मढिया से, मां नर्मदा तट लहरघाट (रमपरी) तक विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा हे,, ,, लगातार विगत कई वर्षों से मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर, किसलपुरी के ग्रामीणों द्वारा, चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है,, इस वर्ष नर्मदा जयंती 25 जनवरी दिन रविवार को हे ओर इस दिन सुबह 8 बजे प्राचीन देवी मढिया किसलपुरी में ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना कर, विशाल चुनरी शोभा यात्रा का शुभारंभ कर करीब 5 किलोमीटर की पद यात्रा कर ग्राम रमपुरी के लहर घाट पहुंच मां नर्मदा को विशाल चुनरी भेंट की जाएगी, इस अवसर पर आयोजक समिति द्वारा माता के भक्तों से आग्रह करती हे कि इस विशाल चुनरी यात्रा में शामिल हो कर धर्मलाभ अर्जित करें, मां नर्मदा तट लहरघाट रमपुरी में विशाल चुनरी मां नर्मदा को भेट करने के बाद वहां कन्याभोजन वा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करे

