आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 5 मार्च,नगर के प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई महेश गोगया और सतीश गोगया की माता जी पद्मदेवी लम्बी बीमारी के चलते शुक्रवार 4 मार्च को देर रात गोगया परिवार को छोड़ देवलोक गमन कर गई।
अंतिम संस्कार शनिवार 5 मार्च निज निवास जैन पेट्रोल पम्प के सामने से दोपहर 2 बजे मुक्तिधाम को गमन करेगी।
आई विटनेस परिवार मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
